दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे हमारी समस्त खबरें और जानकारियाँ पहुंचें आप तक सबसे पहले।
इंस्टेंट संतरे का शर्बत बनाने के लिए यदि हमारे पास पहले से ही उसके लिए पाउडर तैयार हो तो हम बहुत ही आसानी से कम समय मे घर आये मेहमानों के लिए शर्बत तैयार कर सकते है। तो आज हम आपको ऐसी ही एक रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग आए आप फटाफट अपने मेहमानों के लिए शर्बत तैयार कर सकते हैं।
सामग्री
चीनी 1/2 कप
सिट्रिक एसिड 1/2 छोटा चम्मच
नामक 1 चुटकी
ऑरेंज इमल्शन 1/2 छोटा चम्मच
ग्लूकोस पाउडर 2 बडे चम्मच
विधि
सारी सामग्रियों को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। ध्यान रखें कि इसे एक बार में नही पीसना हैं बल्कि धीमे धीमे पीसना है।ऐसा करने से इसका पाउडर सही से बन जायेगा और उसमें गाँठे नही पड़ेंगी।तैयार है संतरे के शर्बत के लिए पाउडर।इसे सीधा ठंडे पानी मे मिला के बर्फ डालकर सर्व किया जा सकता है।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।