माइक्रोवेव आजकल तो वैसे आजकल हम सभी इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको माइक्रोवेव की कुछ उपयोगी टिप्स के बारे में बताने जा रहें है। तो आइये शुरू करते हैं।
सूजी को सूखा भुनने के लिए एक प्लेट में फैला कर रख दें। एक मिनट के लिए माइक्रोवेव को चलाए। इससे सूजी पूरी तरह से भुन जायेगी। इस तरह की सुखी और भुनी हुई सूजी का प्रयोग उपमा में किया जाता है।
ब्रेड के क्रूटॉन्स बनाने के लिए ब्रेड को चकोर टुकड़ों में काट कर प्लेट पर फैला कर 2 मिनट के लिए रख दें। इससे घर बैठे आसानी से क्रूटॉन्स बनाये जा सकते हैं। इन्ही क्रूटॉन्स को ग्राइंडर में पीस कर ब्रेडक्रम्ब बनाये जा सकते है। जिनका कई सारी रेसिपी में प्रयोग होता है।
पापड़ को सीधा माइक्रोवेव की प्लेट पर रख कर भूने। 1 से 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें। बिना तेल के भुने हुए पापड़ तैयार हैं।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।