
0 Comments
जाने करी पत्ता के फायदे
Spread the love
करी पत्ता अक्सर लोगो के घरो में पाया जाने वाला एक आम पौधा है। आप अधिकतर इन पत्तियों का प्रयोग छौक लगाने में करती होंगी। पर क्या आप इन पत्तियों के फायदे की बारे में भी जानती है। करी पत्ता एक ऐसा पौधा है जिसकी औषधीय गुडवत्ता बहुत ही अधिक है। तो आइये जानते है इसकी औषधीय गुडवत्ता के बारे में।
करी पत्ता पेट के अत्यधिक फायदेमंद है। इसके सेवन से पेट से जुडी समस्या कम होती है और हमारा पाचनतंत्र भी स्वस्थ रहता है ।
करी पत्ता के नियमित सेवन से बाल काले और घने तो होते ही है साथ ही साथ बालो की असमय सफ़ेद होने की समस्या से भी निजाद मिलता है।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।