माइक्रोवेव लगभग सभी घरों में पाया जाता है। आज हम आपको माइक्रोवेव की कुछ उपयोगी टिप्स के बारे में बताने जा रहें है। ये आपका किचन का समय भी कम कर देगा।
किसी भी प्रकार के पापड़ या फिर चिप्स को आप सीधा माइक्रोवेव में रख कर भून सकती है।
आप मूंगफली को भी माइक्रोवेव में सीधा भून सकती है।
बादाम को भी माइक्रोवेव में सीधा ही भुना जा सकता हैं।
आप माइक्रोवेव में सीधा ही ऑमलेट का बैटर तैयार कर कर रख सकती है।ये झटपट तैयार हो जाएगा।
प्याज को छील के माइक्रोवेव करने से उसे काटने पे आंसू नही आते हैं।
लहसुन को थोड़ी देर माइक्रोवेव करने के बाद उसे छीलने से उसके छिलके बहुत ही जल्दी निकल जाते हैं।
टमाटर को थोड़ी देर माइक्रोवेव करने के बाद उसे ठंडा करें फिर उसका छिलका निकाल ले।अब इसकी चटनी या प्यूरी बनाना बहुत ही आसान हो सकता हैं।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।