नवरात्रे में अक्सर लोग ये सोचते हैं की व्रत में आखिर क्या खाएं। आज हम आपको नमकीन डॉयफ्रुइट्स बनाने की रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि।
सामग्री
मखाने 2 कप
बादाम 1 कप
काजू 1 कप
सेंधा नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
विधि
सबसे पहले कढ़ाई को गैस पे रखे और उसमे तेल को गर्म करे। अब धीमी आंच पे इसमें बादाम, काजू और मखानो को बारी बारी से डीप फ्राई करे और एक प्लेट पे निकाल ले। ठंडा होने पे इसमें सेंधा नमक मिला ले। तैयार है नमकीन ड्राई फ्रूट्स। आप इस दिन में या शाम की चाय के साथ सर्व करें। ये स्वादिष्ट तो होते ही हैं साथ ही पौष्टिक भी खूब होते हैं।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।