
पीजिए चॉकलेट लस्सी इन गर्मियों में
साधारण लस्सी तो आपके बहुत पी होगी। पर क्या आपने कभी चॉकलेट लस्सी पी है? अगर नहीं तो आज ही पीजिये और पिलाइये। इसको बनाना बहुत ही आसान है। तो आइये जानिये इसको बनाने की सरल विधि।
सामग्री
दही 2 कप
चॉकलेट सिरप 2 बड़े चम्मच
चॉकलेट 5
चॉकलेट बिस्कुट 3-4 (पिसे हुए)
चीनी 1/2 कप
आइस क्यूब आवश्यकता अनुसार
विधि
सबसे पहले आप ब्लेंडर में दही डालें। अब इसमें चीनी और चॉकलेट मिला लें। अब इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब एक गिलास में एक बड़ा चम्मच चॉकलेट सिरप डाल दें। अब ब्लेंड किया हुआ मिश्रण इसमें डाल दें। अब ऊपर से पिसे हुए बिस्कुट डाल दें। थोड़ी सी चॉकलेट ग्रेट कर के डाल दें।
अंत में इसमें आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।