गैस पर तो हम सभी ने चावल बनाए ही होंगे। परन्तु आज हम आपको बताने जा रहें हैं की आप कैसे माइक्रोवेव में चावल बना सकते हैं। तो आइए जानते इसको बनाने की सरल विधि।
विधि
सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में चावल को डालदे। अब इसमें पानी और घी को डालदे। इस बाउल को ढक दे और इसको माइक्रोवेव में सबसे अधिक तापमान पे 10 मिनट के लिए रख दे। अब बाउल को निकाल ले और चावल को चेक करे। हमारे चावल तैयार है। 10-15 मिनट के लिए इसको ढक के रखे फिर सर्व करे।
सामग्री
बासमती चावल 1 कप (आधा घंटे भीगे हुए)
घी 1 छोटी चम्मच
पानी 2 कप
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।