मुलेठी प्रकृति का मनुष्यों की दिया गया एक उपहार है। मुलेठी कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के काम में आता है। आज हम आपको इसी के बारें में बताने जा रहें है। आइये जानते हैं मुलेठी के औषिधीय गुणों के बारें में।
जिन व्यक्तियों को गले में समस्या हो या उन्हें कफ, खासी, सर्दी और जुखाम इत्यादि की समस्या रहती हो उन्हें मुलेठी का नियमित सेवन करना चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में आपकी समस्या ठीक हो जायेगी। इसके अलावा पेट के रोगों अल्सर इत्यादि में भी ये एक रामबाण उपाय है।
जो व्यक्ति दमा की समस्या से ग्रस्त है उन्हें भी मुलेठी का सेवन करना चाहिए। मुलेठी का रस पिने से आपके शरीर में मौजूद कफ आसानी से बाहर निकलता है जिससे कई तरह के रोग खुद ही ठीक हो जाते हैं। साथ ही ये पेट में एसिडिटी की समस्या को भी खत्म करता है।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे ब्लॉग (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।