
बच्चों के लिए बनाए चॉकलेटी पॉपकॉर्न बॉल्स
पॉपकॉर्न और चॉकलेट तो दो ऐसी चीज़े है जो सभी बच्चो को बेहद पसंद होते है। पर यदि इन् पॉपकॉर्न्स को एक अलग तरीके से सर्व किया जाये तो ना सिर्फ आपके बच्चे खुश हो जायेंगे बल्कि इस नयी रेसिपी को बड़े ही मन से खाएंगे भी।
सबसे पहले एक पैन को गैस पे रखे और इसमें कैरामेल को मेल्ट करे। फिर इसे और बटर को एक बाउल में डाले और अच्छे से मिलाये। अब तैयार पॉपकॉर्न के ऊपर इसको डाले और अच्छे से मिला कर हल्का गर्म होने पर ही इसकी छोटी छोटी सी बॉल्स अपने हांथो से बना ले। अब इसको थोड़ी देर के लिए सख्त होने को रख दे।
अब एक पैन को गैस पर रखे और उसमे चोहोलाते को पिघला ले। फिर तैयार बॉल्स को पिघले हुए चॉकलेट में डूबा ले। और इसको फ्रिज में ठंडा होने को रखे। तैयार है बच्चो के लिए टेस्टी पॉपकॉर्न बॉल्स। ठंडा ठंडा ही सर्व करे।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।