Image Source: Google Source

अधिकतर लोग नवरात्रे में मूंगफली तो खाते ही हैं और साथ ही गुड़ का प्रयोग भी होता है। आज हम आपको घर पर ही इसको मिला कर बहुत ही स्वादिष्ट चिक्की बनाने की रेसिपी बताने जा रहें हैं।

सामग्री

मूंगफली          1 कप (छिली और भुनी हुए)

गुड़             250 ग्राम

देसी घी          1 ½ बड़ा चम्मच

विधि

सबसे पहले एक मोठे तले के पैन में गुड़ को टुकड़ो में तोड़ कर धीमी आंच पर पिघलने दें। साथ ही इसमें एक छोटी चम्मच घी डालें। लगातार चलाते रहें। इसके पूरी तरह पिघलने के बाद इसे एक से दो मिनट तक और पकाएं। पिघलने के बाद इसमें मूंगफली के दानो को भी डाल दें। अब इसे लगातार चलाते हुए अच्छे से मिला लें। और फिर गैस को बंद कर दें।

अब एक प्लेट में सतह पर घी को लगाए और इस मिश्रण को पलट दें। अब इसे बेलन में अच्छी तरह घी लगा कर अपनी इच्छा अनुसार पतला बेल लें। थोड़ा सा ठंडा हो जाने पर इसमें चाक़ू से कट के निशान लगा लें। ध्यान रखें कि पूरा ठंडा होने पर निशान पर से तोड़ लें और इसे अलग करें।

तैयार हैं आपकी गुड़ मूंगफली की चिक्की।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts