दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे हमारी समस्त खबरें और जानकारियाँ पहुंचें आप तक सबसे पहले।
आज हम आपके साथ एक शीतल पेय वर्जिन मोजिटो की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह टेस्ट में बहुत ही लाजवाब होता है। साथ ही इसको बनाना बहुत ही सरल है। तो आइये जानते हैं वर्जिन मोजिटो बनाने की सरल विधि।
सामग्री
पुदीना की पत्ती 8-10
नीम्बू 2-3
पेपरमिंट 4-5 बूंदे
सोडा 1 छोटी बोतल
चीनी 2 चम्मच
बर्फ घिसी हुई
सेंधा नमक चुटकी भर
विधि
सबसे पहले आप एक बाउल में थोड़ा पानी लें। अब इस में कुछ बूंदे पेपरमिंट की डाल दें। अब इसमें नीम्बू का रस मिला लें। कुछ नीम्बू की स्लाइस और पुदीना पत्ती भी इसमें मिला लें। अब इसे अच्छे स्क़ुईज़ कर दें।
अब इसमें चुटकी भर नमक और पिसी हुई बर्फ मिला लें। अब आप इस मिश्रण को एक ग्लास में निकाल लें। अब इसमें सोडा डालें। अब इससे अच्छे से मिला लें। तैयार है आपका वर्जिन मोजिटो। स्ट्रॉ डालकर सर्व करें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।